रामगढ़ में चलती कार में लगी आग, गाड़ी खाक-बालबाल बचे लोग - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 13, 2023, 6:24 PM IST
रामगढ़ में फ्लाईओवर के ऊपर एक चलती कार में आग लग गई. आग लगता देख गाड़ी में सवार लोग उतर कर फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड को बुलाया तब तक गाड़ी पूरी तरह से खाख हो गई. रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची पटना फोरलेन एनएच 33 काकेबार फ्लाईओवर में हजारीबाग से रांची की ओर जा रही एक कार में अचानक आग लग गई. पहले आग इंजन से होते हुए बोनट में लगी, जिसके बाद कार सवार लोग आननफानन में गाड़ी छोड़ भाग गए. कार में लगी आग इतनी भयावह थी कि फोर लेन पर एक ओर पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया गया. देखते ही देखते कार की आग से पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया और रह-रहकर कार से धमाके की आवाज आने लगी. जब तक घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई. दमकल ने कार से निकल रहे धुएं को बुझाया और रामगढ़ थाना पुलिस ने क्रेन मंगवा कर गाड़ी को सड़क पर से किनारे करवाया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.