पटसन लदे ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र में वीरग्राम के निकट पटसन से लदे ट्रक में आग लग गयी (Fierce Fire in jute Laden Truck In Pakur). चालक ने ट्रक सहित पटसन को बचाने के लिए ट्रक को पोखर में उतार दिया लेकिन लपटे तेज रहने की वजह से वाहन सहित पटुआ जलकर राख हो गया. घटना आज अहले सुबह की बतायी जा रही है. आगलगी की वजह से लाखों का नुकसान वाहन मालिक और कारोबारी को उठाना पड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले के राधानगर से पटसन ट्रक द्वारा कोलकाता ले जाया जा रहा था कि वीरग्राम के निकट विद्युत तार की चपेट में वाहन आगया और यह घटना घटी. पुलिस ट्रक को तालाब से निकालने में जुटी हुई है. इधर आगलगी की मिली सूचना पर दर्जनों ग्रामीण पहुंचे और पम्पसेट लगाकर आग को बुझाने का प्रयास किया. परंतु आग पर काबू नहीं पा सका. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और थाने की पुलिस पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन पटसन व ट्रक जलकर खाक हो गया. आगलगी की सूचना पर हिरणपुर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST