दिवाली की रात ट्रक और बस जलकर स्वाहा, पटाखों से आग लगने की आशंका - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 13, 2023, 10:02 AM IST
रांची: राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र में दिवाली की रात एक बड़ा हादसा सामने आया है. धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में बस और ट्रक में अचानक आग लग गयी. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें तेजी से फैल गईं और बसें और ट्रक जलकर नष्ट हो गए. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के प्रभात तारा मैदान में रात में कई स्कूल बसें और अन्य वाहन पार्क किए जाते हैं. दिवाली की रात करीब दो बजे प्रभात तारा मैदान में खड़े ट्रक और बस से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. बस और ट्रक में आग देखकर कुछ लोगों ने शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पहले खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की. बाद में मामले की जानकारी धुर्वा थाने और अग्निशमन विभाग को भी दी गयी. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची भी लेकिन तब तक बस ट्रक को काफी नुकसान हो चुका था. आशंका जताई जा रही है कि आतिशबाजी के कारण बस और ट्रक में आग लग गई. देर रात तक कई लोग मैदान के आसपास आतिशबाजी कर रहे थे. हालांकि अभी तक आग लगने की ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है.