Ramgarh News: ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग की चपेट में आए दो दुकान, लाखों का सामान जलकर खाक - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रामगढ़: जिले के सौदागर मोहल्ला जाने वाले मोड़ पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक चिंगारी के बाद भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. ट्रांसफार्मर से सटे दो दुकान भी आग की चपेट में आ गए और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में बिजली काट दी गई और जब तक इन दोनों ट्रांसफार्मर और केबल को ठीक नहीं किया जाता, तब तक इस पूरे इलाके में बिजली नहीं आएगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग बुझ पाती, तब तक ट्रांसफार्मर सहित दोनों दुकान और आसपास के तार (केबल) बुरी तरह जलकर खाक हो चुके थे. दुकान के मालिक रुस्तम ने बताया कि मेट्रो टेलर और मदन टेलर में ट्रांसफार्मर के शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे पूरा दुकान जलकर राख हो गया.