उतरकाशी सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू पर परिवार में खुशी, गिरिडीह के बिरनी के दो मजदूर थे फंसे हुए
🎬 Watch Now: Feature Video
Rescue of Giridih workers trapped in Uttarkashi tunnel. उत्तराखंड के उतरकाशी सुरंग हादसे में गिरिडीह के दो मजदूर फंसे हुए थे. दोनों मजदूर जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. 17 दिन बाद मजदूरों को सुरंग से सकुशल निकाले जाने के बाद परिजनों में उत्साह का माहौल है. मजदूरों के सकुशल निकाले जाने पर परिजनों के साथ गांव वालों में भी उत्साह का माहौल है. मजदूरों के निकाले जाने पर ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया है. वहां फंसे मजदूरों में सिमराढाब के सुबोध कुमार वर्मा एवं केसोडीह के विश्वजीत कुमार वर्मा शामिल हैं. सुरंग में फंसे सिमराढाब के मजदूर सुबोध कुमार वर्मा के पिता बुधन महतो ने बताया कि बेटा के वहां फंसे होने की खबर से बेचैन थे, मगर जब आज मजदूरों के साथ बेटे की भी सकुशल निकालने जाने की खबर मिली तब सुकून मिली है. केशोडीह के फंसे मजदूर विश्वजीत कुमार वर्मा उसके मौसा हैं जो सुरंग में फंसे हुए थे. इधर सुरंग से मजदूरों को सकुशल बाहर निकाले जाने पर विधायक विनोद कुमार सिंह ने प्रसन्नता जताई है.