एक्सपो उत्सव की धूम, सोशल वेलफेयर में खर्च होती है कमाई, JCI प्रेसिडेंट से एक्सक्लूसिव बातचीत - Ranchi news
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: मोराबादी मैदान में JCI यानी जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के रांची चैप्टर की तरफ से भव्य एक्सपो लगाया गया है. पांच दिवसीय इस एक्सपो का उद्घाटन 24 नवंबर को राज्यपाल रमेश बैस ने किया था. इस एक्सपो की खासियत और जेसीआई की भूमिका पर ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने रांची चैप्टर के प्रेसिडेंट सौरभ साह से बात की (Exclusive conversation with JCI President). उन्होंने बताया यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसमें रांची चैप्टर एकमात्र ऐसा विंग है जो 1996 से एक्सपो उत्सव का आयोजन करता आ रहा है. इसकी शुरुआत रांची के टाउन हॉल में हुई थी और अब इसके लिए मोराबादी मैदान भी छोटा पड़ने लगा है. इस एक्सपो में देश दुनिया की नामी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपना काउंटर लगाने लगीं हैं. यहां देश के अलग-अलग हिस्सों के खास उत्पादों पर आधारित 200 से ज्यादा स्टाल लगे हैं. इसमें अफगानिस्तान का ड्राई फ्रूट काउंटर आकर्षण के केंद्र में है. सौरभ साह ने जेसीआई, रांची की कार्यप्रणाली और उसके लक्ष्य को लेकर ईटीवी भारत से विस्तार से बातचीत की. इस एक्सपो में ₹20 का प्रवेश शुल्क लगता है. स्टॉल बुकिंग, फन जोन और टिकट से होने वाली कमाई का इस्तेमाल सोशल वेलफेयर में किया जाता है. सौरव साह ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि आमतौर पर सितंबर में हर साल एक्सपो लगाया जाता है लेकिन मोराबादी मैदान उपलब्ध नहीं रहने के कारण इस बार नवंबर के आखिरी सप्ताह में लगाना पड़ा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि अगले साल से सितंबर माह में ही एक्सपो लगाने की अनुमति मिले. इस संगठन की स्थापना हेनरी जिसेनबियर ने ब्रिटेन में की थी. जेसीआई इंडिया के नाम से यह संगठन भारत में 1949 से युवाओं के लीडरशिप स्किल पर काम कर रहा है. जेसीआई की स्थापना 1944 में हुई थी. इसका मुख्यालय अमेरिका के चेस्टरफील्ड में है. विश्व स्तर पर वर्तमान में इस संगठन से 5 लाख एक्टिव मेंबर जुड़े हुए हैं. यह संगठन भारत के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में काम कर रहा है. जेसीआई के रांची चैप्टर से करीब ढाई सौ मेंबर जुड़े हैं. इसमें 40 साल से कम उम्र के एंटरप्रेन्योर को ही मेंबरशिप मिलता है. हर साल प्रेसिडेंट समेत बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों का चुनाव होता है. साल 2005 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी भी इस एक्सपो का उद्घाटन कर चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST