Navratri 2023: यहां कर सकेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन, हरमू पूजा समिति स्वामी नारायण मंदिर की तर्ज पर कर रहा पंडाल का निर्माण
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 1, 2023, 12:40 PM IST
|Updated : Oct 13, 2023, 2:47 PM IST
रांची: दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. अब पूजा पंडालों ने स्वरूप लेना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में ईटीवी भारत दर्शकों को राजधानी रांची के बेहद खास पूजा पंडाल और उसमें विराजने वाली मां दुर्गा की प्रतिमा से जुड़ी विशेष जानकारी से दे रहा है. रांची के हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा पचास लाख की लागत से गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर की तर्ज पर बन रहा है 70 फीट ऊंचा पंडाल बनवाया जा रहा है. जिसमें द्वादश ज्योतिर्लिंग का भी दर्शन भक्त कर सकेंगे. हरमू पंचमंदिर दुर्गा पूजा समिति के उपकोषाध्यक्ष अजय कुमार साहू ने बताया कि इस बार दुर्गोत्सव में मां दुर्गा गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर की आकृति वाले पंडाल में विराजमान होंगी. उन्होंने बताया कि करीब 50 लाख की लागत से तैयार किये जा रहे पंडाल में स्वामी नारायण मंदिर की तरह ही सरोवर होगा, जिसमें मां गंगा और ऋषि मुनियों के साथ साथ कई देवताओं की प्रतिमा स्थापित होगी. मुख्य पंडाल के दोनों ओर आगे में 12 द्वादश लिंग का भव्य मंदिर होगा. मुख्य पंडाल के अंदर 13 से 15 फीट ऊंची मां भगवती की प्रतिमा स्थापित होंगी और महिषासुर का संहार कर पीड़ित मानवता को उसके अत्याचार से मुक्त कराएंगी. हरमू दुर्गा पूजा समिति के अनुसार शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना के बाद पंडाल का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जायेंगे.