VIDEO: खूंटी में मनाया गया जिला स्तरीय सरहुल महोत्सव, जुटे हजारों आदिवासी
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटीः चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को खूंटी में सामूहिक सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, पद्मभूषण कड़िया मुंडा, नगर पंचायत के अध्यक्ष अर्जुन पाहन सहित कई अतिथि शामिल हुए. समाहरणालय के पास स्थित जदुर अखड़ा पूजा-अर्चना के बाद यहां से निकाली गई शोभा यात्रा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा सहित सैकड़ों लोग पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. इस शोभा यात्रा में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों से बाजे-गाजे और आदिवासी नृत्य दलों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के लोग शामिल हुए. सरहुल की ये शोभा यात्रा मुख्य पथ से बाजार टांड़, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक से डीएवी रोड होते हुए आश्रम टांड़ पहुंचकर समाप्त हुई. आश्रम टांड़ मैदान में लोक गीत-नृत्य के साथ सरहुल की डाली का विधिवत विसर्जन किया गया. बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के कारण केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और तोरपा के विधायक कोचे मुंडा सरहुल महोत्सव में शामिल नहीं हुए.