Sawan 2023: सावन की पांचवी सोमवारी पर बगोदर में कम हुई भीड़, मलमास महीने का दिख रहा असर
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह: सावन की पांचवी सोमवारी के मौके पर बगोदर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में बाबा भोले पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा भोले की पूजा-अर्चना भी की जा रही है. हालांकि मलमास का भी असर दिख रहा है. मलमास के पूर्व की सोमवारी में जिस तरह से शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही है, उसमें कमी देखी जा रही है. बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम की बात करें तब यहां भी शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. उनके द्वारा बाबा भोले का जलाभिषेक किया जा रहा है. साथ हीं उनकी पूजा-अर्चना की जा रही है. शिवभक्तों के द्वारा बोल बम और हर हर महादेव के नारे भी लगाए जा रहे हैं. मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक बताते हैं कि मंदिर का पट खुलते हीं यहां अहले सुबह से श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया. इस बीच हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने बाबा भोले पर जलाभिषेक किया.