Sawan 2023: मलमास की दूसरी सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ धाम में उमड़े भक्त, स्पर्श पूजा के लिए लगा तांता - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मलमास की दूसरी एवं सावन की चौथी सोमवारी के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. भीड़ को देखते हुए सुबह 3:15 बजे से ही कतार बद्ध तरीके से गर्भ गृह में प्रवेश कराकर भगवान की स्पर्श पूजा कराई जा रही है. बासुकीनाथ धाम बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो रहा है. पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि मलमास भगवान विष्णु का मास है और सावन भगवान शिव का इसे अद्भुत संजोग माना जाता है. इस पावन महीने की सोमवारी को भोलेनाथ की पूजा अर्चना अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. मनोज पंडा ने कहा कि सावन माह की सोमवारी कुमारी कन्याओं के लिए विशेष फलदायी होती है उन्हें मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है. संभावित भीड़ को देखते हुए कांवरिया रुटलाइन के सभी प्वाइंट्स पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की नियुक्ति की गई है.