कोडरमा डीसी द्वारा कंबल का वितरण, लोगों को दी ठंड से बचने की सलाह - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 23, 2023, 10:31 AM IST
DC distributed blankets among poor in Koderma. कोडरमा में ठंड को लेकर डीसी ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. बढ़ती ठंड और शीत लहरी के प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार देर रात कोडरमा उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने शहर का भ्रमण किया. डीसी ने स्टेशन परिसर और इसके आसपास रहने वाले बुजुर्ग और लाचार लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने खुले आसमान के नीचे रहने वाले बुजुर्गों से रैन बसेरा में रहने की अपील भी की. जिले के आला अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने पूरे स्टेशन परिसर का मुआयना किया और खुले आसमान में रात गुजारने वाले लोगों से मिल कर उन्हें सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी. इस दौरान उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने तकरीबन 50 से ज्यादा बुजुर्गों और महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया. इसके अलावा डीसी ने झुमरी तिलैया शहर और कोडरमा शहर के चौक चौराहों पर जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था भी करवाई ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके.