Navratri 2023: हजारीबाग में सड़कों पर जनसैलाब, मां के दर्शन को पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़ - हजारीबाग न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 24, 2023, 7:31 AM IST
हजारीबागः जिल के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में नवमी को जनसैलाब उमड़ पड़ा. सोमवार की शाम शहर व देहात के घर-घर से बच्चे, महिलाएं व बूढ़े सड़कों पर निकले. शहर की सड़कें जनसैलाब से जाम रही. न तो सड़कों पर चलना आसन था, न तो पंडालों में तिल रखने की जगह थी. बच्चे मम्मी-पापा के कंधों पर सवार होकर मेला का आनंद लेने निकले. शाम होते ही शहर में दुर्गोत्सव का रंग चटख हो गया. पूरी रात सड़कें गुलजार रहीं. कई सड़कों पर तो पूरी रात लोगों का हुजूम रहा. दुर्गा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं को देखने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा था. वहीं शहर के सभी होटल व रेस्टोरेंट में भी तिल रखने की जगह नहीं थी. खास करके हजारीबाग के बड़ा बाजार, मटवारी, कालीबाड़ी, यशवंत नगर, पंचमंदिर हरि नगर के पंडालों में सबसे अधिक भीड़ दिखी. यशवंत नगर में चंद्रयान लोगों को आकर्षित कर रहा था. जहां लोग सेल्फी लेते हुए भी दिखे. वही बड़ा बाजार में आकर्षक विद्युत साज आकर्षण का केंद्र बिंदू रहा. इसके अलावा बड़ा बाजार का पंडाल बेहद भव्य और सुंदर बनाया गया है. इसी तरह कालीबाड़ी के पंडाल में भी भक्त माता का दर्शन करने के लिए पहुंचे. हरि नगर पूजा पंडाल में देशभक्ति को प्रमुखता से दर्शाया गया है. जहां एक फौजी को मां आशीर्वाद देते हुए दिखी. इस दौरान सुरक्षा का भी चाक चौबंद इंतजाम किया गया था.