कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध खदानों पर कार्रवाई, जमीन को किया जा रहा समतल
🎬 Watch Now: Feature Video
Action on illegal mines of blue stone in Koderma. कोडरमा के लोकाई और इंदरवा में अवैध ब्लू स्टोन खदानों में एक बार फिर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें ब्लू स्टोन खदानों को ध्वस्त किया गया है. बता दें कि यह अवैध खदान कोडरमा वन प्राणी आश्रयणी क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा व लोकाई इलाके में मौजूद है. इस इलाके में करीब तीन दशक से ब्लू स्टोन का अवैध खनन किया जा रहा. कई बार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के बावजूद माफिया जंगलों में अवैध धंधा चला रहे. जिसके बाद अब जिला प्रशासन इस इलाके में स्थित खदानों को पूरी तरह से समतल कर प्लांटेशन का कार्य की योजना बनाई है, जिसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है. वाईल्ड लाइफ के रेंजर रामबाबू राम ने बताया कि यहां मौजूद खदानों की गहराई सैकड़ों फीट गहरी है, इसलिए इन्हें पूरी तरह से समतल करने में समय लग सकता है.