IT छापा पर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का बयान, दो दिनों से घर में कैद कर रखा है, मेरे जान को हो सकता है खतरा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
रांची: झारखंड में कांग्रेस के दो विधायकों प्रदीप यादव और जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह सहित एक दर्जन से भी ज्यादा कारोबारियों-ठेकेदारों-बिल्डरों के 55 से भी ज्यादा ठिकानों पर आयकर की छापेमारी शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही (IT raids at Congress MLA house). झारखंड के बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह (Congress MLA Anoop Singh) ने कहा कि इनकम टैक्स के अधिकारियों ने 2 दिनों से घर में कैद कर रखा है. अनूप सिंह ने कहा कि जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं और जांच में सहयोग कर भी रहे हैं पिछले 2 दिनों से घर में कैद कर रखा गया है मुझे परेशानी हो रही है, बच्चों को परेशानी हो रही है, परिवार को परेशानी हो रही है. अनूप सिंह ने कहा कि इनकम टैक्स के अधिकारियों को मेरे घर से कुछ भी नहीं मिला है. अनूप सिंह ने कहा कि जिस अजय सिंह के यहां इनकम टैक्स ने छापा मारा है, उनसे उनका कोई रिश्ता नहीं है. अजय सिंह ने चुनाव में उनका विरोध किया था. वह भाजपा में हैं. चुनाव के दौरान की उनकी तस्वीरें भाजपा के पूर्व विधायक बाटुल, चंद्रप्रकाश चौधरी और गोपाल सिंह के बेटे के साथ देखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाया जा रहा है कि मेरी एक दिन की कमाई एक करोड़ है. इससे मेरे और मेरे पिरवार की परेशानी बढ़ सकती है. भविष्य में मेर और मेरे परिवार के लिए यह खतरा बन सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.