हेमंत सरकार के 4 सालः डबल इंजन की सरकार में राज्य पिछड़ता चला गया, अब हो रहा है कामः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 28, 2023, 5:32 PM IST
|Updated : Dec 29, 2023, 8:11 AM IST
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में नियुक्ति और रोजगार को लेकर कहा कि हमने हर क्षेत्र में बहालियां की हैं. कई बहालियों के लिए पहली बार नियमावली बनी है. अनुबंधकर्मियों को स्थायी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे काम हो रहा है. चीजें जो पहले गड़बड़ थीं उसे ठीक किया जा रहा है. पेंशन को लेकर भी कारम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा काम है कि सभी के पास योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. पहले जहां कुछ भी नहीं मिलता था, आज वहां थोड़ा बहुत हमने पहुंचाने को कोशिश की है. जब हमारे पास पूरे संसाधन हो जाएंगे तो हमारी कोशिश रहेगी कि लाभुकों तक योजना का लाभ पूरी तरह से और अच्छी मात्रा में पहुंचे. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों के लिए भी बहुत काम किया जा रहा है. उसे मैं खुद देख रहा हूं. उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में क्या काम किया कि राज्य अभी तक पिछड़ा ही रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब नई तकनीक से किसानों के खेत में पानी पहुंचेगा. इसकी व्यवस्था हमारी सरकार ने की है. आने वाले समय में किसान इससे लाभान्वित होंगे.