पलामू: वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों का हमला हुआ. इस हमले में कई अधिकारी और पत्रकार घायल हो गए. दरअसल, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के नेतृत्व में एक टीम पांकी बराज का निरीक्षण करने पहुंची थी. टीम में सिंचाई विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण कार्य चल रहा था और इसी दौरान मधुमक्खियों का हमला हो गया.
इस हमले की चपेट में कई अधिकारी और पत्रकार आ गए. मधुमक्खियों के हमले के बाद वित्त मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी में बैठा लिया. मधुमक्खियों के हमले के बाद सभी लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सिंचाई विभाग के सचिव, मुख्य अभियंता, पलामू डीसी शशि रंजन, डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा समेत समिति के पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे.
मंत्री और अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद मंत्री बराज का निरीक्षण करने के लिए करीब पहुंचे. निरीक्षण के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले की जद में कई अधिकारी और पत्रकार भी आ गए. मधुमक्खियों का हमला तेज होने के बाद सभी लोग अपनी गाड़ियों में भागकर वहां से चले गए. कुछ लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला किया, जिससे वे एक किलोमीटर तक भागते रहे.
घटना के बाद मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक टीम पलामू सर्किट हाउस पहुंची और वहां मौजूद अधिकारियों और पत्रकारों का इलाज किया.
यह भी पढ़ें:
Chatra Bee Attack: चतरा में मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत, कई घायल
मधुमक्खियों ने उजाड़ दिया हंसता खेलता परिवार, एक ही परिवार के चार की मौत, तीन बच्चों की गई जान
किसान की पीठ पर मधुमक्खियों का छत्ता! कुछ इस प्रकार से बचाई गयी ग्रामीण की जान