ETV Bharat / state

बाघ के आतंक से गांव में दहशत, वन विभाग ने कई जगह लगाए कैमरे, ग्रामीणों को दिए ये निर्देश - TERROR OF TIGER

गढ़वा के जंगल में एक बार फिर बाघ दिखा है. बाघ ने एक को अपना निवाला बनाया है. घटना के बाद वन विभाग सक्रिय है.

Tiger In Garhwa
गढ़वा के भंडरिया जंगल में बाघ के फुटमार्क. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2025, 2:55 PM IST

गढ़वा: जिले के भंडरिया जंगल में एक बार फिर बाघ ने दस्तक दी है. करीब 10 दिनों तक गायब रहने के बाद बाघ ने एक बार फिर एक पशु को अपना निवाला बनाया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग बाघ को ट्रैप करने में जुट गया है.

जानकारी देते गढ़वा डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बाघ को देखकर पशुपालक के होश उड़े

जानकारी के अनुसार पशुपालक सतेंद्र यादव अपने पशुओं को भंडरिया वन क्षेत्र की रोदो पंचायत के मौना के जंगल में चराने गया था. वह अपने पशुओं को जंगल में चरा ही रहा था कि अचानक उनके बगल से बाघ गुजरा और भैंस के एक बच्चे पर हमला बोलकर उसे अपना निवाला बना लिया. यह देख सतेंद्र यादव के होश उड़ गए. उसने किसी तरह जंगल से भागकर अपनी जान बचाई.

वन विभाग कार्रवाई में जुटा

गांव में पहुंचते ही सतेंद्र ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वन विभाग की टीम जंगल पहुंची और जांच-पड़ताल की. इस दौरान जगह-जगह बाघ के पंजे के निशान मिले. हालांकि रास्ता पथरीला रहने के कारण फुटमार्क बहुत कम मिले हैं. अब वन विभाग की टीम फुटमार्क की जांच कर रही है.

वहीं घटना के बाद वन विभाग ने प्रभावित पशुपालक को मुआवजा राशि का भुगतान किया. वन विभाग की टीम इलाके में एक्टिव हो गई है. जंगल में आधा दर्जन से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही ग्रामीणों से जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की गई है.

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

वहीं मामले में गढ़वा डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम ने कहा कि बाघ ने एक पशु का शिकार किया है. हमने फुटमार्क इकट्ठा किया है. ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि बाघ इस बार भी भंडरिया के जंगल में पहुंचा है.

ये भी पढ़ें-

गढ़वा में बाघ ने लोगों का घर से निकलना किया मुश्किल, वन विभाग को मिले टाइगर की मौजूदगी के कई सबूत - TIGER IN GARHWA

झारखंड के इस इलाके में बाघ ने बदला ठिकाना! नए इलाके में शुरू किया शिकार - PALAMU TIGER RESERVE

झारखंड के इस इलाके में घूम रही बाघिन, यहां सात बाघ के मूवमेंट को किया गया रिकॉर्ड! - TIGER IN ​​JHARKHAND

गढ़वा: जिले के भंडरिया जंगल में एक बार फिर बाघ ने दस्तक दी है. करीब 10 दिनों तक गायब रहने के बाद बाघ ने एक बार फिर एक पशु को अपना निवाला बनाया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग बाघ को ट्रैप करने में जुट गया है.

जानकारी देते गढ़वा डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बाघ को देखकर पशुपालक के होश उड़े

जानकारी के अनुसार पशुपालक सतेंद्र यादव अपने पशुओं को भंडरिया वन क्षेत्र की रोदो पंचायत के मौना के जंगल में चराने गया था. वह अपने पशुओं को जंगल में चरा ही रहा था कि अचानक उनके बगल से बाघ गुजरा और भैंस के एक बच्चे पर हमला बोलकर उसे अपना निवाला बना लिया. यह देख सतेंद्र यादव के होश उड़ गए. उसने किसी तरह जंगल से भागकर अपनी जान बचाई.

वन विभाग कार्रवाई में जुटा

गांव में पहुंचते ही सतेंद्र ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. वन विभाग की टीम जंगल पहुंची और जांच-पड़ताल की. इस दौरान जगह-जगह बाघ के पंजे के निशान मिले. हालांकि रास्ता पथरीला रहने के कारण फुटमार्क बहुत कम मिले हैं. अब वन विभाग की टीम फुटमार्क की जांच कर रही है.

वहीं घटना के बाद वन विभाग ने प्रभावित पशुपालक को मुआवजा राशि का भुगतान किया. वन विभाग की टीम इलाके में एक्टिव हो गई है. जंगल में आधा दर्जन से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही ग्रामीणों से जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की गई है.

ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील

वहीं मामले में गढ़वा डीएफओ एबीन बेनी अब्राहम ने कहा कि बाघ ने एक पशु का शिकार किया है. हमने फुटमार्क इकट्ठा किया है. ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि बाघ इस बार भी भंडरिया के जंगल में पहुंचा है.

ये भी पढ़ें-

गढ़वा में बाघ ने लोगों का घर से निकलना किया मुश्किल, वन विभाग को मिले टाइगर की मौजूदगी के कई सबूत - TIGER IN GARHWA

झारखंड के इस इलाके में बाघ ने बदला ठिकाना! नए इलाके में शुरू किया शिकार - PALAMU TIGER RESERVE

झारखंड के इस इलाके में घूम रही बाघिन, यहां सात बाघ के मूवमेंट को किया गया रिकॉर्ड! - TIGER IN ​​JHARKHAND

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.