हेमत सरकार ने 4 सालः जनता का विश्वास काम करने से मिलता है और हम काम कर रहे हैंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - हेमत सरकार ने 4 साल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 28, 2023, 7:11 PM IST
|Updated : Dec 29, 2023, 8:10 AM IST
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन में अभी सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत नहीं हुई है. वहीं धनबाद में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने कहा कि धनबाद की स्थिति को लेकर व्यक्तिगत रूप से समझने की कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो वातावरण को खराब करने में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि चुनाव के समय तक कुछ और चीजें भी दिखेंगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर गंभीर चिंता है. उन्होंने कहा कि अभी प्रशासनिक फेरबदल वहां हुआ है. आने वाले दिनों में वहां का माहौल भी बदलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र से कम सहायता मिल रही है. उन्होंने ने कहा कि राज्यों के पास राजस्व जुटाने के लिए कम संसाधन हैं. उन्होंने कहा कि हमने मॉब लिंचिंग विधेयक को भी राज्यपाल के पास फिर से भेजा है. उन्होंने कहा कि सभी सवालों का जवाब आने वाले चुनाव से मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जनता का विश्वास काम करने से मिलता है और हम काम कर रहे हैं.