बिना महामारी के हुई पूर्व की सरकार के दौरान मौत, हाथों में राशन कार्ड लेकर लोगों ने तोड़ा दम: सीएम हेमंत सोरेन - सरकार आपके द्वार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 13, 2023, 10:26 PM IST
जामताड़ा: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य गठन के 20 साल बाद भी लोगों को उनका अधिकार नहीं मिला. उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में विपक्ष की सरकार के दौरान हमारे लोग राशन कार्ड हाथ में लेकर मर जाते थे. न महामारी, न सूखाड़, सामान्य जीवन में लोग मरे. आज जब हमने सरकार बनाई तो कोरोना जैसी महामारी देखी, हमने सूखाड़ देखा और इन विपरीत परिस्थितियों में भी हमने प्रदेश के गरीबों और मजदूरों को भूख से मरने नहीं दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सवाल पूछा कि उस वक्त राशन कहां गया था.