...ये कर लिया, तो झारखंड से पिछड़ापन हो जाएगा खत्म: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 16, 2023, 4:51 PM IST
चाईबासा: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में चाईबासा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमने जो आपसे वादा किया है, उसी के अनुरूप योजनाओं को तैयार किया है. सरकार ने युवाओं, विधवाओं, बुजुर्ग, छात्र, बेरोजगार, मजदूर सभी को ध्यान में रखकर योजनाओं को तैयार किया है. इन योजनाओं में सबसे ज्यादा ध्यान गांवों पर दिया गया है. अगर, जैसा सोचा है, वैसा हो जाए. जिस सोच के साथ इन योजनाओं को बनाया गया है, अगर ये योजनाएं उसी तरह घरातल पर उतर जाए और सभी लोग इसका लाभ ले लें तो आने वाले दिनों में झारखंड से गरीबी और पिछड़ापन जल्द ही खत्म हो जाएगा.