VIDEO: नेशनल स्पोर्ट्स डे पर जामताड़ा में बच्चों ने निकाली साइकिल रैली, लोगों को किया जागरूक - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-08-2023/640-480-19369165-thumbnail-16x9-jcollage.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : Aug 27, 2023, 1:40 PM IST
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा की ओर से रविवार को नेशनल स्पोर्ट्स डे पर जामताड़ा में बच्चों की साइकिल रैली का आयोजन किया. जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस रैली में भाग लेने वाले बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. जामताड़ा के गांधी मैदान से बच्चों के लिए साइकिल रैली निकाली और बाजार भ्रमण करने के बाद इसकी समाप्ति हुई. इस दौरान बच्चों ने लोगों के बीच अच्छा स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया. इसके बाद अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के जामताड़ा शाखा अध्यक्ष की ओर से रैली में शामिल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. इस मौके पर अध्यक्ष विक्की नरनोदिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 27 अगस्त को पूरे देश भर में स्वच्छ भारत और फिट इंडिया बनाने के उद्देश्य से एक साथ बच्चों की रैली निकाली जाती है. जिसके तहत जामताड़ा में साइकिल रैली का आयोजन किया गया.