Dumri By Election: शाम चार बजे तक आएगा अंतिम परिणाम, सुरक्षा के बीच मतगणना जारी- के रवि कुमार - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 8, 2023, 1:13 PM IST
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत का सेहरा I.N.D.I.A के सिर पर बंधेगा या एनडीए के सिर, यह जानने के लिए मतगणना के अंतिम चरण तक इंतजार करना पड़ सकता है. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि फाइनल नतीजे 04 से 05 बजे शाम तक आ सकते हैं. सुबह में मतगणना शुरू होने में थोड़ा लेट जरूर हुआ था लेकिन अब सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती की जा रही है. डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना के लिए 16 टेबल पर 24 राउंड में मतगणना पूरी होगी. बता दें कि 13 राउंड की गिनती के बाद आजसू से यशोदा देवी तीन हजार से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए है. इससे पहले हुए कई राउंड में आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी और झामुमो प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी के बीच कांटे का संघर्ष चल रहा है. कुछ राउंड में बेबी देवी बढ़त बनाती दिखीं तो कुई राउंड में आजसू की यशोदा देवी आगे नजर आईं.