Chhath Puja 2022: सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया में भी बिखरी छठ की छटा, देखें VIDEO - ऑस्ट्रेलिया में छठ पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
लोक आस्था और उपासना के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) बड़े ही धूमधाम से विदेशों में भी मनाया जा रहा है. अपनी माटी से दूर रह रहे अपनी संस्कृति को सहेजे हैं. भारतीय मूल के दर्जनों परिवारों ने मिलजुल कर ऑस्ट्रेलिया में सपरिवार छठ व्रत (Chhath Puja in Australia) कर रहे हैं. चार दिनों के अनुष्ठान का निर्वहन करते हैं. रविवार काे डूबते सूर्य काे अर्घ्य दिया. कल सोमवार को उगते सूर्य काे अर्घ्य देंगे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के एक मंत्री भी मौजूद रहे. छठी मईया के गीतों से सराबोर छठ की छटा देखने को मिल रही थी. इससे पहले शुक्रवार काे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाले और बिहार के दिनेश ठाकुर अपने घर पर पूरे विधि विधान से खरना का आयोजन किया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST