Video: गिरिडीह में छठ पूजा का समापन - गिरिडीह न्यूज अपडेट
🎬 Watch Now: Feature Video
गिरिडीह में छठ पूजा का समापन उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हो गया (Chhath Puja concludes in Giridih) है. गिरिडीह में छठ घाट पर व्रतियों की काफी भीड़ रही. सोमवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ शहरी क्षेत्र के अरगाघाट, शिवशक्ति घाट, शास्त्रीनगर, पपरवाटांड, करहरबारी, बनियाडीह समेत विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. राजधनवार के राजा घाट, मिर्जागंज स्थित जलीय सूर्यमंदिर समेत विभिन्न घाटों में लोगों का जुटान (Chhath Puja in Giridih) हुआ. वहीं सुरक्षा को लेकर प्रशासन चुका रही. शहरी व मुफ्फसिल इलाके में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने नेतृत्व में जवान व पुलिस अधिकारी तैनात रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST