Video: धनबाद में मवेशियों की तस्करी पर शिकंजा, दो पिकअप वैन से पशु बरामद

By

Published : Sep 17, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

thumbnail

धनबाद में दो पिकअप वैन से मवेशी बरामद किए गए हैं. शुक्रवार रात पशुओं से लदे वैन को ग्रामीणों ने पकड़ा था. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गए. निरसा थाना क्षेत्र (Nirsa police station) के भालजोरिया रोड में ग्रामीणों ने लगभग दर्जनों मवेशियों से लदी दो पिकअप वैन को (Cattle recovered from two pickup vans) पकड़ा. इसकी सूचना निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप यादव को दी गयी. थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पशुओं से लदी दोनों पिकअप वैन को अपने साथ थाना ले आई. यहां मवेशियों को उतारकर थाना परिसर स्थित हॉल में बंधवाकर उनके खाने का प्रबंध किया गया. मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर निरसा थाना क्षेत्र से पशु तस्करी (Cattle smuggling in Dhanbad) नहीं होने दी जाएगी. यहां बता दें कि इन दिनों पशु तस्करी का खेल बड़े पैमाने में चल रहा है. पशु तस्कर यूपी, बिहार के रास्ते झारखंड में प्रवेश करते हैं और सभी मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाकर बेचते हैं.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.