VIDEO: रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण को लेकर कोडरमा में 18 दुकानों को किया गया ध्वस्त - रेलवे की जमीन पर बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: मालगाड़ी के निर्बाध परिचालन के मद्देनजर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण को लेकर रेलवे से सटे जमीन को अधिगृहित किया जा रहा हैं और रेलवे द्वारा अधिगृहित जमीन पर बनाये गए संरचना को ध्वस्त किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में आज कोडरमा के झुमरी तिलैया में जिला परिषद की 18 दुकानों को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया. आपको बता दें कि जिस जगह पर जिला परिषद की ये दुकानें बनी हुई थी, वह जगह हावड़ा नई दिल्ली मेन लाइन से बिल्कुल सटा हुआ है और उस जमीन को रेलवे द्वारा अधिग्रहण किया गया है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लेकर प्रधानघंटा तक डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के तहत मालगाड़ी के निर्बाध परिचालन को लेकर 2 अतिरिक्त रेलवे लाइन बिछाई जाएगी.