हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ नारे के साथ भाजपा करेगी शक्ति प्रदर्शन, सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी - धनबाद न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद: झारखंड में इन दिनों जबरदस्त राजनीतिक अस्थिरता का माहौल देखने को मिल रहा है. एक ओर सीएम हेमंत सोरेन ईडी की रडार पर हैं, उनसे पहले दौर की पूछताछ भी हुई. वहीं दूसरी ओर आगामी 23 नवंबर को भाजपा धनबाद में जोरदार शक्ति प्रदर्शन करेंगी (BJP will Protest in Dhanbad). इस दौरान हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का महाजुटान जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक (Dhanbad Randhir Verma Chowk) पर होगा, जहां वे हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे (Slogan Hemant Hatao Jharkhand Bachao) के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए धनबाद विधायक राज सिन्हा के आवासीय कार्यालय में जिला के तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस बैठक कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने का निर्देश जारी किया गया. सरकार को घेरने के लिए भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार 3 साल से भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रही है. अब सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. इसलिए 23 नवंबर को हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के समक्ष हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ मंत्र के साथ प्रदर्शन करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST