Video:अचीवर्स अवार्ड से नवाजे गये जिले के प्रतिभावान नौनिहाल, चार सौ छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक में कोयला का उत्खनन और परिवहन करने वाली कंपनी बीजीआर ने सीएसआर पॉलिसी के तहत अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया. पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित हरिणडांगा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित अचीवर्स अवार्ड का उद्घाटन डीसी वरुण रंजन, बीजीआर के निदेशक रोहित रेड्डी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर राज्यस्तर पर मैट्रिक और इंटर में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छह विद्यार्थियों को एक-एक लाख और जिलास्तर पर बेहतर अंक लाने वाले 22 विद्यार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये का चेक और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बीजीआर निदेशक रोहित रेड्डी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे आगे चलकर पाकुड़ का नाम रौशन करें, उनमें प्रतिष्पर्धा की भावना बढ़े. इसी मकसद से अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया है. मौके पर डीसी वरुण रंजन ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चे पैसे के अभाव में बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते थे, लेकिन अब बीजीआर कंपनी ऐसे विद्यार्थियों की मदद करेगी ताकि वे आगे अच्छी पढ़ाई कर अपना भविष्य निखार सके और जिले का नाम रोशन भी कर सके.