Video: पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ बरही विधायक ने खोला मोर्चा, समर्थकों के साथ धरने पर बैठे
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 6:28 PM IST
कोडरमा: कोडरमा के चंदवारा और तिलैया डैम ओपी पुलिस की कार्यशैली के विरोध में रविवार को बरही विधायक उमाशंकर अकेला के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने चंदवारा थाना के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. विधायक उमाशंकर अकेला के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण चंदवारा थाना के गेट के पास दिन भर धरने पर बैठे रहे और पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आवाज बुलंद की. बता दें कि हाल के दिनों में पुलिस खनन विभाग से अनुमति लिए बगैर क्रशरों और खदानों पर छापेमारी कर रही है. साथ ही बालू-गिट्टी लदे ट्रकों और ट्रैक्टरों को पकड़ा जा रहा है और अवैध वसूली कर ट्रकों को छोड़ दिया जा रहा है. ऐसे में लोगों ने विधायक से पुलिस की कार्यशैली की शिकायत की थी, जिसके बाद बरही विधायक उमाशंकर अपने समर्थकों के साथ अकेले ही धरने पर बैठ गये. प्रदर्शन से पहले लोगों ने विधायक के नेतृत्व में रैली निकाली और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये. विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि सरकार में आने के बाद भी वे अधिकारियों को आईना दिखाने के लिए धरने पर बैठे हैं. अगर इससे भी पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो बेलगाम पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरेगी.