कोडरमा में बदलाव महसंकल्प सभा का आयोजन, जयराम महतो ने की युवाओं से एकजुट होने की अपील - कोडरमा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कोडरमा: बदलाव महासंकल्प सभा को संबोधित करने झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो कोडरमा पहुंचे. कोडरमा के ब्लॉक मैदान में जयराम महतो को सुनने के लिए बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे. तकरीबन 5 घंटे तक कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में सभा चलती रही और समिति के अलग-अलग युवा नेता लोगों को संबोधित करते रहे. बदलाव महासंकल्प सभा में युवा नेताओं ने स्थानीय नीति को लेकर पक्ष और विपक्ष के राजनीतिक दलों की जमकर आलोचना की और युवाओं को एकजुट होने का आह्वान किया. अपने संबोधन के दौरान जयराम महतो ने कोडरमा के सांसद और विधायक को जमकर कोसा और उन्हें आड़े हाथों लिया. जयराम महतो ने कहा कि बेरोजगारी देश की बहुत बड़ी समस्या है और इस बेरोजगारी को खत्म करने के लिए झारखंड में जिस स्थानीय नीति को परिभाषित करने की आवश्यकता थी उस पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बिहार से अलग होने के बाद भी बिहार की दखलंदाजी के कारण राज्य के युवा बेरोजगार हैं और आज पूरा राज्य पलायन का दंश झेल रहा है