Video: भ्रष्टाचारी लोग चाहते हैं उनके लिए बने अलग कानूनः बाबूलाल मरांडी - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बोकारोः भाजपा के विपक्षी देश को लूटना चाहते हैं, वह चाहते हैं भ्रष्ट नेताओं के लिए अलग कानून बने. कानून सबके लिए बराबर है. भारत लोकतांत्रिक देश है. यहां सभी के लिए एक समान कानून बना हुआ है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बोकारो में कही. वह प्रमंडलीय स्तर की बैठक में भाग लेने बोकारो पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अभी विपक्ष जिस तरह से भाषा का प्रयोग कर रहा है उससे तो यही प्रतीत हो रहा है कि उनको अलग कानून की आवश्यकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पहले तो खुश होते थे. मनमोहन सिंह जब उस कानून को लाए थे, तब ड्राफ्ट को फाड़ दिया था. विपक्षी दल हिटलर शाही कर रहे हैं. वर्ष 2019 में राहुल गांधी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था. लगभग 5 साल तक मामला कोर्ट में चला लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. राहुल गांधी पहले सांसद नहीं हैं, जिनकी सदस्यता गई है. 2 साल या उससे अधिक की सजा होगी तो उसकी सदस्यता जाएगी. राहुल गांधी पहले नेता नहीं हैं जिनकी सदस्यता रद्द हुई है कई विधायक कई सांसद की सदस्यता रद्द हुई है. जो चोर और भ्रष्ट हैं उसे ही ईडी सीबीआई का डर सता रहा है. जो चोर नहीं रहेगा उसे किसा बात का डर. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार कार्यकाल पूरा करेगी या नहीं यह नहीं बोल सकताl, लेकिन सरकार के क्रिया कलाप और रंग ढंग उन्हें होटवार जेल के रास्ते पर ले जा रहा है.