Video: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार पर बालू माफियाओं को सह देने का लगाया आरोप - etv news
🎬 Watch Now: Feature Video
खूंटी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य में बालू तस्करी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है. राज्य की हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार नहीं चाहती है कि गरीबों का विकास हो. राज्य सरकार की लापरवाही और बालू माफियाओं को सह देने का नतीजा है कि आज गरीबों की योजनाएं लटकी हुई हैं. अर्जुन मुंडा खूंटी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि खूंटी में गरीब ट्रैक्टर से बालू ले जाता है तो स्थानीय प्रशासन उस पर एफआईआर करा देती है, लेकिन बड़े माफियाओं को इससे छूट दे रखा है, जिसके कारण खूंटी से बालू की तस्करी जारी है. यहां से बालू दूसरे राज्यों में भेजा जाता है, लेकिन जब बात गरीबों के आवास और शौचालय की आती है तो इसके लिए बालू उपलब्ध नहीं होता है. इसी तरह कई केंद्र की योजनाओं को रोकने का काम किया जा रहा है. गरीब अगर बालू लाने की कोशिश करता है तो उस पर चार चार केस लाद दिया जाता है.