कोडरमा में दिशा की बैठक, अन्नपूर्णा देवी ने जल नल योजना की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी - कोडरमा में दिशा की बैठक
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 6, 2024, 6:22 PM IST
कोडरमा: समाहरणालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कोडरमा विधायक नीरा यादव, बरही विधायक उमाशंकर अकेला और बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. समाहरणालय परिसर में आयोजित दिशा की बैठक में जिले में चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके साथ ही योजनाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में नल जल योजना, पीएम आवास योजना, गरीब अन्न कल्याण योजना समेत अन्य योजना की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में खासकर नल जल योजना की स्थिति अच्छी नहीं है. बैठक के बाद मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर राज्य सरकार और अधिकारी लापरवाही बरत रहें हैं. नल जल योजना में बंदरबांट किया जा रहा है. उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता और निर्माण में धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि दिशा की बैठक में योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.