ई रिक्शा पर सख्त हुआ प्रशासन, आगे की सीट पर चालक के साथ बैठे युवकों को दे दनादन - action against e rickshaw
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 8, 2023, 11:55 AM IST
गिरिडीह की लचर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार टोटो (ई रिक्शा) है. जहां-तहां, जैसे तैसे ई रिक्शा को चालक हांक रहे हैं. इसके साथ ही हर दूसरे टोटो में चालक के साथ उसके साथी भी आगे की सीट पर बैठे रहते हैं. ये ड्राइवर के संग आगे की सीट पर बैठे युवा राहगीरों संग बदतमीजी भी करते हैं. ऐसी जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस हरकत में आ गई है. थाना प्रभारी भिखारी राम ने ऐसे टोटो के खिलाफ अभियान चलाया है. जहां वाहनों के कागजात को चेक किया गया है. वहीं आगे की सीट पर बैठे युवकों की धुनाई भी हुई है. थानेदार ने ऐसी कार्रवाई आगे भी चलाये जाने के संकेत दिए हैं. बता दें कि शहर में टोटो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. यहां बगैर लाइसेंस के भी टोटो को चलाया जा रहा है, कई नाबालिग भी इसको हांक रहे हैं. इतना ही नहीं टोकने पर वो लोगों के साथ बदतमीजी भी करते हैं.