Chhath Puja 2023: आधी अधूरी तैयारियों के बीच भगवान सूर्य को पहल अर्घ्य कल, रांची के छठ पूजा घाट पहुंचने वाले कई रास्ते जर्जर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 18, 2023, 9:36 PM IST
रांची: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाटों की साफ-सफाई और रास्तों को दुरुस्त बनाने का काम अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से राजधानी के सैकड़ों छठ घाटों की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि छठ घाट पहुंचने वाले छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, लेकिन व्यवस्था जमीनी स्तर पर नहीं दिख रही हैं. इसलिए छठ व्रतियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.दरअसल, रांची जिला प्रशासन और नगर निगम की तरफ से सभी छठ घाटों को दुरुस्त करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन छठ घाट पहुंचने के लिए पहुंच पथ की स्थिति काफी खराब है. राजधानी के कई ऐसे छोटे तालाब और पोखर हैं जहां पहुंचने के लिए छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहुंच पथ खराब होने के कारण छठ व्रतियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. Chhath Puja 2023.
इस संबंध में छठ व्रतियों ने कहा कि प्रशासन की तरफ से छठ घाटों को तो बेहतर बना दिया गया है, लेकिन वहां तक पहुंचने वाले रास्ते जर्जर और पथरीली हैं कि श्रद्धालुओं के घायल होने की संभावना बनी रहती है. रांची के मधुकम तालाब में छठ पूजा करने जा रही छठ व्रती खुशबू कुमारी ने बताया कि पार्षद और विधायक चुनाव के समय में वोट मांगने पहुंच जाते हैं, लेकिन चुनाव के बाद अपनी जिम्मेदारियां को भूल जाते हैं. जिसका नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. मधुकम तालाब में छठ करने वाले लोगों ने कहा कि जब तक पहुंच पथ को बेहतर नहीं बनाया जाएगा, तब तक लोग सुरक्षित रूप से छठ घाट पर नहीं पहुंच पाएंगे. वहीं खराब पहुंच पथ को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी जिला प्रशासन और नगर निगम की नजर इस पर नहीं जा रही है.
लोग अपनी सुरक्षा के लिए अपने स्तर से सड़कों पर मिट्टी भर रहे हैं, जो नाकाफी साबित हो रहा है. वहीं कई लोगों ने बताया कि छठ घाट पर शाम और सुबह के अर्घ्य के दौरान काफी अंधेरा रहता है. ऐसे में खराब रास्ते पर चलकर लोग घायल हो सकते हैं. खासकर जो छठव्रती दंडवत होकर घाट तक पहुंचती हैं उनके लिए ऐसे रास्ते काफी खतरनाक हैं. वहीं हमने जब इसको लेकर रांची नगर निगम के पदाधिकारी रजनीश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि छठ घाटों तक जाने वाले खराब पहुंच पथ पर मिट्टी और डस्ट भरवाने का दिशा निर्देश दिया गया है. जहां पर अभी तक पहुंच पथ नहीं बने हैं उसे भी जल्द से जल्द बना दिया जाएगा. गौरतलब है कि जिला प्रशासन भले ही पूर्ण तैयारियों का दावा कर रहा हो, लेकिन अभी भी घाट तक पहुंच वाले रास्ते की हालत खराब है, जो छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.