दुमका के सिंहनी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम, अबुआ आवास को लेकर मिले सबसे ज्यादा आवेदन - दुमका न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 14, 2023, 11:04 AM IST
दुमकाः जरमुंडी प्रखंड के सिंहनी पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ नीलम कुमारी ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, कोई भी समस्या हो तो उसका यहीं पर निष्पादन किया जाएगा. समस्या लेकर जनता शिविर में आएं. सिंहनी पंचायत शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों से 1395 आवेदन प्राप्त हुए. बीडीओ नीलम कुमारी ने कहा कि शिविर को लेकर लाभुकों में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि अबुआ आवास को लेकर सबसे ज्यादा आवेदन मिल रहे हैं. कईई पेंशनधारी लोगों को स्वीकृति पत्र, मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड और राशन कार्ड के आवेदकों को राशन कार्ड सौंपा गया. विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया. इस मौके पर बीडीओ नीलम कुमारी ने जानकारी दी कि कुल 1395 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 670 का निष्पादन हुआ. बताया कि अबुआ आवास योजना के 840 आवेदन, मनरेगा 46, सर्वजन पेंशन योजना 58, कृषि 9, आपूर्ति 60, राजस्व 53, पंद्रहवीं वित्त 19, बाल विकास परियोजना पांच, श्रम विभाग सात, पशुपालन 103, जेएसएलपीएस आठ, स्वास्थ्य 27, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 10, विद्युत विभाग आठ, शिक्षा एवं कल्याण 24, बैंकिंग में एक, निर्वाचन में 12 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया.