गुमला में 20 लोगों ने ईसाई धर्म से सरना धर्म में की घर वापसी, कहा- हम रास्ता भटक गए थे - Jharkhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
गुमला: बसिया प्रखंड कुम्हारी पंचायत के झापाटोली ग्राम में 20 ईसाई धर्म मामले वाले लोगों ने सरना समाज में घर वापसी की है. बुद्धेश्वर पहान ने विधि विधान पूर्वक पूजा करवाकर उनकी घर वापसी करवाई है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिन्दू जागरण मंच झारखंड प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा उपस्थित रहे. दो साल पहले झापाटोली ग्राम के उरांव परिवार ने ईसाई मिशनरियों के प्रलोभन में ईसाई बन गए थे. उनका कहना है कि परिवार के कुछ लोग बीमार रहते थे, उन्हें उम्मीद थी कि ईसाई धर्म अपनाने के बाद परिजन ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद सभी एक बार फिर सरना समाज में घर वापसी करने को राजी हो गए. लक्ष्मण उरांव, बिरसा उरांव, सुजीत उरांव, सुकरो उरांव, मुन्नी देवी, हजारी उरांव, चंद उरांव, रेखा उरांव, बसंती तिग्गा, बंधा उरांव, पाकू उरांव, रिंकू उरांव, सोमो उरांव, पनिया उरांव, सहित 20 लोगों की घर सरना धर्म में दोबारा वापसी हुई है. बिरसा उरांव ने कहा हमें बेहद खुशी है कि हम अपने धर्म में अपने समाज में वापस लौट आये हैं. हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है. हम रास्ता भटक गये थे अब एक बार फिर अपने धर्म और समाज के रास्ते पर लौट आए हैं.