ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया आग के हवाले - ramgarh news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14745566-169-14745566-1647404846952.jpg)
रामगढ़ः जिले के सिरका ट्रेनिंग सेंटर के समीप देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार युवक भैरव महतो गंभीर रूप घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा तब स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर का पीछा किया. चालक हाई स्कूल के पास ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोग काफी आक्रोशित थे इसी दौरान घटना की सूचना पर रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों के आक्रोश का भी पुलिस को सामना करना पड़ा. जब तक पुलिस लोगों को समझती तब तक लोगों ने ट्रैक्टर की हवा निकाल ट्रैक्टर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने लोगों को खदेड़ा मामले की गंभीरता को देख पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची तब तक ट्रैक्टर जलकर खाक हो चुका था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST