Holi in Ranchi: डीएसपीएमयू के बाहर विद्यार्थियों ने जमकर खेली होली, प्रबंधन की नोटिस का नहीं हुआ असर
🎬 Watch Now: Feature Video
रांचीः राजधानी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर के बाहर विद्यार्थियों ने जमकर होली खेली. बताते चलें कि विश्वविद्यालय ने एक नोटिस जारी कर सामूहिक होली मिलन समारोह आयोजन करने से विद्यार्थियों को मना कर दिया था. इसी के विरोध में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी डीएसपीएमयू गेट के समक्ष जुटे और जमकर होली खेली. गौरतलब है कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों को कैंपस के अंदर एक नोटिस जारी कर होली खेलने से मना किया गया था .विद्यार्थियों ने बाकायदा विश्वविद्यालय प्रबंधन से होली खेलने के लिए और होली मिलन समारोह आयोजित करने को लेकर इजाजत मांगी थी. लेकिन उन्हें डीएसपीएमयू प्रबंधन की ओर से इजाजत नहीं दी गई थी. इसके उलट डीएसपीएमयू प्रबंधन की ओर से नोटिस बोर्ड में एक नोटिस चिपका कर विद्यार्थियों को चेतावनी दी गई थी .कहा गया था कि कोई भी विद्यार्थी कॉलेज परिसर के अंदर अगर होली मिलन समारोह का आयोजन करता है तो उन पर प्रबंधकीय कार्रवाई की जाएगी और इसी के विरोध में सैकड़ों विद्यार्थी गोलबंद हुए और डीएसपीएमयू परिसर के ठीक बाहर होली मिलन समारोह का आयोजन किया और जमकर होली खेली गई..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST