VIDEO: विधानसभा में राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, देखिए क्या क्या कहा - Governor address in Assembly
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14567861-thumbnail-3x2-governor-video.jpg)
झारखंड के बजट सत्र को लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड का विकास हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए और सदन की हरनीति गरीब लोगों तक पहुंचे इसे हम लोगों को सुनिश्चित भी करना चाहिए. वित्तीय वर्ष 2022 देश के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेश बैस ने सदन के सभी लोगों का अभिनंदन किया साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सर्वांगीण विकास के लिए सदन के हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि जो नीतियां गरीबों के लिए बनती हैं वह गरीबों तक पहुंचे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए राज्यपाल ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को एक रुपए कीमत के अनुसार चावल दिया जा रहा है जिससे 4 लाख 41000 परिवार लाभान्वित हुए हैं उन्होंने कहा कि 14 लाख लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है राज्य सरकार गरीबों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए गरीबों की कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि मनरेगा के तहत राज्य में कुल 125000 कार्य दिवस सृजित किए गए थे. जिसके तहत 118000 लोगों को अब तक रोजगार दिया जा चुका है उन्होंने कहा कि गरीबों की विकास के लिए और समाज की मुख्यधारा में उन्हें जोड़ने के लिए झारखंड सरकार कृत संकल्प है और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ राज्य लगातार विकास कर रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST