भाजपा का सचिवालय घेराव कार्यक्रम, जानिए धुर्वा गोलचक्कर पर कैसी है तैयारी

By

Published : Apr 11, 2023, 11:11 AM IST

thumbnail

रांची: भारतीय जनता पार्टी का सचिवालय घेराव को लेकर राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्य स्थल धुर्वा गोल चक्कर पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. यह वही स्थान है जहां प्रभात तारा मैदान से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करने के लिए गुजरेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए धुर्वा गोल चक्कर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है और आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है. राजनीतिक कार्यकर्ता खास करके भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस रास्ते से गुजरने वाले जो भी सरकारी कर्मी है उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई है. जिला प्रशासन के द्वारा इन जगहों पर धारा 144 लगाकर 5 से अधिक लोगों के जमावड़े की अनुमति नहीं दी गई है. यह भी कहा गया है सरकारी नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इधर, धुर्वा गोल चक्कर के चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा होर्डिंग्स बैनर लगाकर इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया है. धुर्वा गोल चक्कर पर की गई तैयारी का जायजा लिया हमारे समानता भुवन किशोर झा ने

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.