CWC Meeting: कांग्रेस ने सनातन को किया संरक्षित, एकता और सद्भावना है पार्टी का मॉडल- तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 17, 2023, 10:17 PM IST
|Updated : Sep 19, 2023, 6:34 PM IST
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी ने कहा कि 2024 देश में बदलाव का साल होगा और कांग्रेस सरकार बनाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी के हर झूठा का पर्दाफाश हो चुका है और जनता इसे जान चुकी है. हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रेसिडेंट रेवंथ रेड्डी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए ये बातें कहीं. रेवंथ रेड्डी ने झारखंड, बिहार या कर्नाटक मॉडल के संदर्भ कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सनातन को हमेशा से संरक्षित किया है. कांग्रेस पार्टी नफरत फैलाने वाली पार्टी नहीं बल्कि समाज में एकता, सद्भावना और विकास करने वाली पार्टी रही है. यही पार्टी का सिद्धांत है, नीति और ये हमारी पार्टी का मॉडल है. कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने नरेंद्र मोदी को भारत नाम देने को मजबूर कर दिया. क्योंकि राहुल गांधी की यात्रा से नरेंद्र मोदी और पूरी भाजपा डर गई है. असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी की दोस्त पार्टी है और बीजेपी के साथ मिलकर ओवैसी संगठन बना रहे हैं हालांकि इसका कोई असर तेलंगाना में पड़ने नहीं जा रहा है और हम इस बार तेलंगाना में सरकार बनाएंगे देश स्तर पर हमारा एक मजबूत गठबंधन है और हम 2024 में भी देश की सरकार बदलकर अपनी सरकार बनाएंगे. बिहार और झारखंड मॉडल के संदर्भ में और क्या कुछ कहा उन्होंने, जानिए, ईटीवी भारत झारखंड स्टेट हेड भूपेन्द्र दूबे के साथ खास बातचीत में.