दुमका-रामपुरहाट रेलखंड पर मिला 30 वर्षीय युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस - shikaripada police station
🎬 Watch Now: Feature Video
दुमकाः जिले के रामपुरहाट रेलखंड पर 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. यह मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर और पिनरगड़िया रेलवे स्टेशन के बीच का है. शिकारीपाड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर सुगना मुंडा ने मौके पर पहुंचे हैं. आशंका जताई जा रही है कि या तो वह किसी ट्रेन से गिर गया है या फिर उसकी हत्या कर दुर्घटना का रूप देने के लिए उसे रेल के पटरी के बीच लाकर रख दिया गया है. एसआई सुगना मुंडा ने कहा कि मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है. अगल-बगल के ग्रामीणों को शिनाख्त के लिए कहा गया है पर अभी तक किसी ने उसे नहीं पहचाना है. हमारी ओर से इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST