वायु सेना का जवान बताकर लगाया डेढ़ लाख का चूना, CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिस - वायु सेना का जवान
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़: जिले में शातिर ठगों ने खुद को वायु सेना का जवान(Air Force jawan) बताकर ज्वेलरी दुकानदार को डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा दिया. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. घटना जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय की है. जानकारी के अनुसार, लल्लू प्रसाद सोनी के आभूषण(jewellery) दुकान में दो व्यक्ति ग्राहक बनकर घुसे और दुकानदार को अपना परिचय वायु सेना के जवान के रूप मे दिया. उसके बाद उन्होंने दिकानदार को सोने के जेवर दिखाने को कहा. दुकानदार ने उसे कुछ आभूषण दिखाए. इस दौरान उन्होंने काफी देर तक देखकर दुकानदार को बातों में उलझाए रखा और सोने के जेवर लेकर चलते बनें. दुकानदार के मुताबिक आरोपी 1 लाख 50 हजार रुपये का जेवर लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार अपराधी की पहचान कर ली गयी है और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Last Updated : Jun 30, 2021, 9:22 PM IST