XLRI में तीन दिवसीय एंसेंबल वलहल्ला 2022 का रंगारंग समापन, जावेद अली के गानों पर झूमे लोग - Play Back Singer Javed Ali
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14680636-995-14680636-1646812470307.jpg)
जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में पिछले तीन दिनों से चल रहे एनुअल कल्चरल फेस्ट एंसेंबल-वलहल्ला का समापन हो गया. तीन दिनों के इस फेस्ट में एक्सएलआरआइ के साथ ही देश के कई अन्य बिजनेस स्कूल के विद्यार्थियों ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान आइडिया समिट में बॉलीवुड कलाकार मंदिरा बेदी, प्रीति झंगियानी और साहिल प्रुथी ने वर्चुअल मोड में हिस्सा लिया. समापन समारोह के मुख्य आकर्षण रहे प्ले बैक सिंगर जावेद अली, जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST