Union Budget 2022-23: जानिए आम बजट 2022-23 पर झारखंड के व्यवसायियों ने क्या कहा - आम बजट 2022 23
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14339504-99-14339504-1643703043969.jpg)
रांचीः आम बजट 2022-23 पर झारखंड के व्यवसायियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. शिक्षा क्षेत्र में बजट की राशि बढाने का व्यवसायियों ने जहां इसका स्वागत किया है. वहीं हेल्थ सेक्टर में बजट राशि में की गई कटौती पर नाराजगी जताई है. किसानों के लिए बजट में किये गये प्रावधान का भी झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने स्वागत किया है.