राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 : झारखंड के आदिवासी कलाकारों का मनभावन परेड - Tribes of Jharkhand
🎬 Watch Now: Feature Video
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) में झारखंड से उरांव जनजाति के नर्तक परेड में शामिल हुए. पारंपरिक वेश भूषा और वाद्य यंत्रों के साथ उन्होंने मनभावन परेड कर लोगों का मन मोह लिया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 में झारखंड के आदिवासी नर्तकों का दल जैसे ही पहुंचा, पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. मांदर और नगाड़े की थाप पर थिरकते कदमों ने थोड़ी देर के लिए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव साल 2019 में शुरू हुआ था, पहली बार हुए इ, आयोजन में भी झारखंड की टीम ने हिस्सा लिया था. साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ. अब साल 2021 में दूसरी बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है.