School Reopen In Koderma: कोडरमा में स्कूलों में लौटी रौनक, स्कूल खुलने से बच्चे गदगद - कोडरमा में स्कूल खुले
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14355053-531-14355053-1643818893354.jpg)
कोडरमा: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद स्कूल खोल दिए गए हैं. इसका असर कोडरमा में दिखने लगा है. कोडरमा के कई स्कूलों में पढ़ाई के लिए बच्चों के आने से रौनक लौट आई है और पढ़ाई शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थिति थोड़ी कम है.वहीं कई स्कूलों में साफ-सफाई का काम चल रहा है. इधर बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल खोले जाने का स्वागत किया हैं. स्कूल पहुंचे छात्रों ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही थी जिसमे उन्हें कई चीजें समझ में नहीं आती थी लेकिन अब ऑफलाइन क्लास में दिक्कत नहीं हो रही है.