हादसे को निमंत्रणः देखिए, जर्जर हो चुकी RTI भवन का सच - एसडीओ कोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी रांची में बना तीन मंजिला आरटीआई भवन. जो हादसे को निमंत्रण देता, जर्जर और जीर्णशीर्ण अवस्था में मरम्मती की आस लगाए खड़ा है. सरकारी दफ्तर और कई दुकानों पर हर वक्त अनहोनी और हादसे का खतरा मंडराता रहता है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए आरटीआई भवन का पूरा हाल.