रामगढ़ सिविल सर्जन डॉ. गीता सिन्हा मानकी ने सुझाए कोरोना से लड़ने के उपाय, साझा किया मार्मिक पल - सिविल सर्जन ने सुझाए कोरोना के लड़ने के उपाय
🎬 Watch Now: Feature Video
वैश्विक महामारी कोरोना में मैडिकल स्टाफ फ्रंट पर खड़े रहकर लड़ाई कर रहे हैं. ये डॉक्टर जिन्होंने फर्स्ट फेज और सेकंड फेज में भी अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति सजग हैं, काफी सक्रिय हैं. वो हरसंभव प्रयास कर रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों का बेहतर इलाज हो सके. रामगढ़ सिविल सर्जन डॉ. गीता सिन्हा मानकी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से कैसे निपटें. पिछले साल और इस बार कोविड-19 के वेरिएंट में क्या फर्क है कैसे इसे हम रोक सकते हैं. अपने भावुक पलों को भी ईटीवी भारत के साथ उन्होंने साझा किया.